Surprise Me!

चुनाव आयोग ने बताया कब होंगे चुनाव | Press Conference Election Commission | UP Elections 2022

2021-12-30 25 Dailymotion

#SushilChandra #UPElection2022 #PressConferenceEC <br />Corona के Omicron वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ने के बीच चुनाव आयोग से यूपी के सियासी दलों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है और आयोग चुनाव कराने के लिए तैयार है। आयोग चुनाव पर सियासी दलों की राय जानने के लिए तीन दिन के यूपी दौरे पर था और गुरुवार को Chief Election Commissioner Sushil Chandra ने press conference करके यह बताया कि सभी दलों ने कहा कि corona protocol को फॉलो करते हुए चुनाव कराए जाएं। उनके मुताबिक सभी दल समय पर चुनाव चाहते हैं। लेकिन कुछ दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ हैं और रैलियों की संख्या कम करने को कहा है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों ने घनी बस्तियों में पोलिंग बूथ बनाने का भी सुझाव दिया है।

Buy Now on CodeCanyon